बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापारा में सोमवार शाम पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम खुखरी निवासी मन्नूराम पिता रामनारायण (18 वर्ष), धनीराम पिता बिरझू (16 वर्ष) और सुखनंदन पिता नईहर साय (17 वर्ष) पतरापारा अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने आए थे। रविवार शाम करीब 7:30 बजे तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पतरापारा मेन रोड में सामने से आ रही पिकअप से उनकी टक्कर हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक की मदद से घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मन्नूराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया। अन्य घायलों का इलाज राजपुर सीएचसी में जारी है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!