

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2025 को घुटरापारा निवासी एक महिला ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ आदित्य सोनकर (26 वर्ष), निवासी विलक्षण कॉलोनी, घुटरापारा अंबिकापुर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 458/25 दर्ज कर धारा 376(2)(ढ) भा.दं.सं., पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। सतत प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को महाराष्ट्र से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम कार्ड भी जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक रंभा साहू, नवल दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, मंटू गुप्ता और शिव राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















