रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज दोपहर 3:30 बजे राज्य मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित होगी। इससे पहले प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई है।

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार 1227 शिक्षकों की पदोन्नति और नियुक्ति ऑनलाइन ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की गई। यह काउंसलिंग 25 से 28 सितंबर तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में संपन्न हुई।

पहले तीन दिनों में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए 28 सितंबर को विशेष काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल और गणित विषय के पांच अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। वहीं, 165 अनुपस्थित उम्मीदवारों को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से उनके जिले या संभाग की शालाओं में रिक्त पद आवंटित किए गए।

कुल 1102 पात्र अभ्यर्थियों में से 937 अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत 85.03% रहा। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित सभी शिक्षकों को उनके द्वारा चयनित विद्यालयों में पदस्थापना के आदेश नोडल अधिकारियों द्वारा जारी कर दिए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!