

बलरामपुर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दहेजवार जंगल में जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 6525 रुपये नगद और 12 मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार 25 सितंबर की रात करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दहेजवार जंगल में कुछ लोग रुपए-पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई और मौके पर दबिश दी गई।पुलिस को देखकर कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन चार आरोपी घेराबंदी कर पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1. अजय गुप्ता पिता लखन गुप्ता, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम दहेजवार
2. टी.एन. सिंह पिता श्रवण सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बदकीमहरी
3. मनऊवर अंसारी पिता जलील अंसारी, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14 बलरामपुर
4. राणा प्रताप पिता रवि कुमार दास, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बदकीमहरी
घटनास्थल से कुल 6525 रुपये नगद एवं 12 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा आरोपियों के विरुद्ध अलग से अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।






















