बलरामपुर। थाना कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने महिला के साथ शादी का विश्वास दिलाकर लगातार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी राजेश कुमार टंडन पिता राम किशुन टंडन (40 वर्ष) निवासी ग्राम सुंदरकेरा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर ने स्वयं को अविवाहित बताकर उसे विश्वास दिलाया। आरोपी ने मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरकर और जयमाला पहनाकर विवाह का प्रपंच रचा तथा इस झांसे में रखकर दिसंबर 2022 से मार्च 2025 के बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 64(2)(h), 64(2)(m), 296, 352(3), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी को रायपुर से अभिरक्षा में लेकर थाना बलरामपुर लाकर आवश्यक कार्रवाई की।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!