अंबिकापुर: नवरात्र के अवसर पर निजी होटलों में आयोजित गरबा-डांडिया कार्यक्रम को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध के बीच सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज का बयान सामने आया है। सांसद महाराज ने कहा कि नवरात्र में धार्मिक आयोजन करना अच्छी बात है, लेकिन कार्यक्रम सनातन संस्कृति के अनुकूल होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “गरबा-डांडिया ही नहीं, बल्कि जो भी आयोजन हो, उसमें हमारी संस्कृति का ध्यान रखा जाए। अगर कोई कार्यक्रम सनातन परंपरा के प्रतिकूल हो रहा है तो यह गलत है।”

गौरतलब है कि बीते दिन हिंदू संगठनों ने अंबिकापुर के निजी होटलों में आयोजित गरबा-डांडिया कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकार एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा का विरोध किया था। विरोध बढ़ने के बाद आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!