रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 1 अक्टूबर को विभागीय सचिवों की एक अहम बैठक लेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रावधानित पूंजीगत व्यय की समीक्षा करना होगा।

यह बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी और इसकी अध्यक्षता हाल ही में नियुक्त मुख्य सचिव विकास शील करेंगे। यह उनके कार्यकाल की पहली आधिकारिक बैठक भी होगी। प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर बैठक में शामिल होने और आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, कुछ विभागों का पूंजीगत व्यय पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम दिखाई दे रहा है। जबकि इस वर्ष का लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18% अधिक पूंजीगत व्यय का है। चूंकि वित्तीय वर्ष की पहली छमाही समाप्ति की ओर है, ऐसे में शेष छमाही में अधिकतम खर्च सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।

बैठक में विभागों से तीन प्रमुख जानकारियां मांगी गई हैं—

  1. वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी और चौथी तिमाही की कार्ययोजना और संभावित व्यय।
  2. वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के बजट में स्वीकृत कार्यों की संख्या, राशि और अब तक जारी प्रशासकीय स्वीकृति का ब्यौरा।
  3. स्वीकृत कार्यों में से कितनी निविदाएं और कार्य आदेश जारी किए गए हैं, इसकी जानकारी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय इस वर्ष 1 जनवरी को सचिवों को दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!