बीजापुर: बीजापुर जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में बीजापुर पुलिस और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बासागुड़ा और भैरमगढ़ क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल दो माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर 08 लाख और 01 लाख रुपये के इनाम घोषित थे।

डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने 25 सितंबर को पोलमपल्ली के जंगल से माओवादी आरोपी मल्लैश कुंजाम को गिरफ्तार किया। मल्लैश कुंजाम डीव्हीसीएम जगरगुण्डा एरिया कमेटी का सदस्य है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, आगजनी, लूट, डकैती, अपहरण सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी पर थाना बासागुड़ा में पांच और मोदकपाल में एक स्थाई वारंट लंबित है।वहीं, थाना जांगला और भैरमगढ़ की संयुक्त कार्रवाई में अनिल वेको, जनताना सरकार अध्यक्ष (बिरियाभूमि आरपीसी), को डारमेर से गिरफ्तार किया गया। अनिल वेको पर पुलिस पार्टी पर IED ब्लास्ट करने, ग्रामीण हत्या, वाहन में आगजनी और चुनाव के दौरान IED प्लांट करने जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा और भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!