सूरजपुर: सूरजपुर जिले की पुलिस ने 21 प्रकरणों में जप्त अवैध शराब को रोलर से दबाकर नष्ट किया है। नशे पर नकेल लगाने सूरजपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। अवैध शराब के नशे के व्यापार में लिप्त लोगों की जानकारी हासिल करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार 25 सितम्बर को नियमों के तहत पुलिस लाईन सूरजपुर में आबकारी एक्ट के निराकृत जप्तशुदा अंग्रेजी व महुआ शराब का नष्टीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर की मौजूदगी में गठित टीम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी रितेश चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध शराब के 21 प्रकरणों में 69 लीटर महुआ शराब व 32 शीशी अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल, पर्यावरण अधिकारी बी.बी. ध्रुव, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियादांद सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!