

अंबिकापुर: पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी आदेश के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर कों जिला सरगुजा से उप पुलिस अधीक्षक (पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर रेंज ) मे पदस्थापना पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे विदाई कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर के जिला सरगुजा के कार्यकाल कों अविस्मरणीय बताते हुए उनके कार्यकाल के दौरान अच्छी पुलिसिंग किये जाने हेतु प्रशंसा की गई, साथ ही आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनायें देकर भावभीनी विदाई दी गई।
इस कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर द्वारा कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सरगुजा जिले के कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियो सहित अधीनस्थ अधिकारियो/ कर्मचारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है, साथ ही कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन मे बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से क़ानून व्यवस्था स्थापित किया गया, कार्यकाल के दौरान सभी का लगातार सहयोग प्राप्त होने एवं आगे भी सभी का निरंतर सहयोग प्राप्त होने की आशा की गई, कार्यक्रम मे सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर कों पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही मोमेंटो देकर आगामी सेवाओं के लिए शुभकामनायें प्रदान की गई।
विदाई एवं सम्मान समारोह के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल , स्टेनो फबियानुस तिर्की, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, निरीक्षक अंजू चेलक, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, जिला विशेष शाखा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।






















