बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अभिलाष पटेल निवासी पानसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 सितंबर की सुबह उसकी दुकान से मोबाइल फोन चोरी हो गया है। संदेह अटल गहरवारिया (20 वर्ष) निवासी परसडीहा तथा आसिम खान (20 वर्ष) निवासी बरतीकला पर था, जो उसी दिन दुकान पर पेट्रोल भरवाने आए थे।

पुलिस ने अपराध क्रमांक 177/25 धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान दोनों आरोपियों को पूछताछ हेतु चौकी बुलाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया और चोरी किया हुआ मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस को सौंप दिया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 सितंबर को माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक पैतूसा तिर्की, आरक्षक गोपाल राम तथा देव कुमार का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!