नारायणपुर। नारायणपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मारे गए नक्सलियों का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। बीते 9 महीने से नक्सल प्रोत्साहन क्षेत्र भत्ता (CRMC) न मिलने से डॉक्टरों में गुस्सा पनप रहा था और बुधवार को यह गुस्सा खुलकर सामने आया।

पोस्टमार्टम से किया इंकार

22 सितंबर को अबूझमाड़ में मारे गए दो केंद्रीय समिति के सदस्यों के शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे। डॉक्टरों ने एकजुट होकर पोस्टमार्टम करने से इंकार किया और बीते नौ महीनों से अटके नक्सली भत्ते के भुगतान की मांग की।

डॉक्टरों की मांग और प्रशासन का आश्वासन

नारायणपुर जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. हिमांशु सिन्हा ने बताया कि जनवरी 2025 से नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन भत्ता (CRMC) उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा काम जल्दी करने का दावा होता है, वहीं हमारे भत्ते का भुगतान लंबित है।

सीएमएचओ एसएस राज ने बताया कि डॉक्टरों ने भत्ता न मिलने की समस्या उठाई। यह मामला राज्य स्तर का है और बजट आवंटन अक्टूबर-नवंबर में होगा। एक हफ्ते के भीतर भुगतान का आश्वासन मिलने पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कार्य शुरू कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!