नई दिल्ली: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, मोहनलाल और रानी मुखर्जी जैसे नामी सितारों को सम्मानित किया गया। इस बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और अन्य कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड वितरित किये गए और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि, इन नामी सितारों के अलावा नेशनल फिल्म अवॉर्ड में पांच बच्चों के भी खूब चर्चे रहे, जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। कौन हैं ये बच्चे, चलिए आपको बताते हैं।

इन 5 बच्चों को मिला बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जिन पांच बच्चों को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया उनके नाम त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले, भार्गव जगताप, कबीर खंदारे और सुकृति वेणी बंद्रेड्डी हैं, जिनमें से क्यूट सी त्रिशा थोसर के काफी चर्चे हो रहे हैं। तो चलिए आपको इन सभी चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि इन्हें किस फिल्म के लिए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है।

त्रिशा थोसर के बारे में

सबसे पहले आपको नन्हीं त्रिशा थोसर के बारे में बताते हैं, जिन्हें स्टेज पर आते देखकर हर किसी का चेहरा खिल उठा। त्रिशा को फिल्म ‘नाल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है, जो अपने छोटे से ही करियर में महेश मांजरेकर और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। त्रिशा महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी ‘पुन्हा शिवाजीराजे भोसले’ में भी अहम भूमिका निभाई है, जिसमें उनके साथ भार्गव जगताप भी नजर आएंगे।

त्रिशा ने जाहिर की खुशी

नन्हीं त्रिशा ने भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए त्रिशा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नेशनल अवॉर्ड पाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा- ‘मुझे बहुत खुशी हुई, राष्ट्रपति महोदया ने मुझे बधाई दी।’

श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप को भी बेस्ट चाइल्ड एक्टर

श्रीनिवास पोकले को भी ‘नाल 2’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। खास बात तो ये है कि श्रीनिवास को ये दूसरी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है और वह बेहद कम उम्र से मराठी सिनेमा में काम कर रहे हैं। वहीं भार्गव जगताप को भी ‘नाल 2’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप को जहां ‘नाल 2’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला, वहीं कबीर खंदारे को मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। नन्हे कबीर जैसे ही धोती-कुर्ता और पगड़ी पहने स्टेज पर आए तो हर किसी का ध्यान उन्हीं पर था। वहीं सुकृति वेणी बंद्रेड्डी की बात करें तो उन्हें तेलुगु फिल्म गांधी तथा चेट्टू’ के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें, सुकृति साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर सुकुमार की बेटी हैं।

गौरतलब है कि 23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल तक कई बड़े सितारों को सम्मानित किया गया। शाहरुख खान की इस उपलब्धि पर उनके बच्चों ने भी गर्व जताया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!