कांकेर। कांकेर नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के टेकापानी-बड़गांव जंगल में पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम का नक्सलियों से सामना हुआ। इस दौरान घटनास्थल से रिवाल्वर, कारतूस और नक्सल साहित्य सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी, कांकेर रेंज के डीआईजी अमित तुकाराम कांबले, बीएसएफ उप महानिरीक्षक विपुल मोहन बाला और एसपी आई.के. एलिसेला के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। दोपहर के समय जैसे ही बल जंगल क्षेत्र में पहुंचे, छिपे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बीएसएफ ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

सर्चिंग के दौरान संयुक्त दल को 01 रिवाल्वर, 22 कारतूस, नक्सल साहित्य, टॉर्च, पोच और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री मिली। सुरक्षा बलों का मानना है कि इन बरामद सामग्रियों से माओवादियों की गतिविधियों और योजनाओं को समझने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। यह मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि नक्सली अभी भी जंगलों में सक्रिय हैं। हालांकि, पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त प्रयास उनकी ताकत को कमजोर करने पर केंद्रित हैं। स्थानीय स्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!