रायपुर : नगर निगम में पिछले आठ महीनों से लंबित नेता प्रतिपक्ष का विवाद मंगलवार को सुलझ सकता है। निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने कांग्रेस के पांच पार्षदों को शाम चार बजे अपने कक्ष में बैठक के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ही तय हो जाएगा कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा।

स्थगित हुई पिछली बैठक

पिछले गुरुवार को प्रस्तावित बैठक पार्षद जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत और दीप मनीराम साहू के अनुपस्थित रहने के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद पार्षद संदीप साहू ने नए समय की मांग की, जिस पर 23 सितंबर तय किया गया। रविवार को संदीप साहू और अन्य चार महिला पार्षदों के पति बाहर गए हुए थे, लेकिन सोमवार को वे लौट आए। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पार्षद एकजुट रह सकते हैं, जिससे बहुमत के आधार पर संदीप साहू को समर्थन मिलने की संभावना मजबूत हो गई है।

विवाद की शुरुआत

नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी सूची में आकाश तिवारी का नाम शामिल होने के कारण विवाद गहरा गया। संदीप के समर्थन में पांच पार्षदों ने विरोध स्वरूप इस्तीफा भी दिया था, जिसे बाद में दबाव में वापस लेना पड़ा।

फैसला मंगलवार को

सभापति सूर्यकांत राठौर ने स्पष्ट कहा है कि मंगलवार की बैठक में नेता प्रतिपक्ष का फैसला कर लिया जाएगा। इस बैठक के बाद आठ महीने से लंबित विवाद का अंत होने की संभावना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!