कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित ग्राम भुजनकछार में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। गांव के सतर्क लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तस्करों की गाड़ी को रोक लिया। वाहन क्रमांक सीजी 14 एमएफ 1374 की तलाशी लेने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए, क्योंकि उसमें 100 से अधिक गायें ठूंसकर बांधी गई थीं। इस अमानवीय कृत्य में लगभग 10 से 12 गायों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गाड़ी चालक मौका पाकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी। जांच के दौरान और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई पास के जंगलों में भी बड़ी संख्या में गायों को रस्सियों से बांधकर बंधक बना कर रखा गया था। ग्रामीणों ने यह नजर देख उनके होश उड़ गए । ग्रामीणों का कहना है कि जिले में लंबे समय से गौ तस्करी का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण तस्कर बेखौफ हैं।

ग्रामवासी ने कहा, “गायों को इस तरह तड़पते देखना असहनीय था। हमने अपनी जान की परवाह किए बिना गाड़ी रोकी और प्रशासन को खबर दी।” वहीं “गाय हमारी मां है। उन्हें बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है। गांव के लोग एकजुट हुए और सैकड़ों गायों की जान बचा ली।”गौरतलब है कि हाल ही में हिंदुत्व हुंकार रैली में हैदराबाद के विधायक व कट्टर हिंदुत्ववादी नेता टाइगर राजा सिंह ने गौ हत्या और गौ तस्करी पर सख्त कानून बनाने की मांग की थी। ऐसे में कोरबा की यह घटना शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।ग्रामीणों की मांग है कि गौ तस्करों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि जिले में भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!