

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई।अग्रवाल समाज के सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन भवन चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया व उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। अग्रसेन चौक से नवकी पेट्रोल पंप तक ढ़ोल नगाड़ो, बैंड बाजा, आतिशबाजी के साथ नगर में रैली निकाली।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के नरेश अग्रवाल लीलू ने कहा कि भगवान राम के वंशज माने जाने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज के संस्थापक कहे जाते हैंं। हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज नवरात्रि का पहला दिन भी है। आज के दिन अग्रवाल समाज महाराज अग्रेसन की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान मनोज अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मिट्ठू अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सीटू, अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित बहुत संख्या में अग्रवाल समाज के महिलाएं -पुरुष उपस्थित थे।






















