

बलरामपुर: बलरामपुर जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों और मौतों को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने बड़ा कदम उठाया है। संगठन की पहल पर नगर पालिका और प्रशासनिक अमले के सहयोग से सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत बलरामपुर शहर से 11 मवेशियों को रेस्क्यू कर बासेन स्थित गौ सेवा आश्रम में स्थानांतरित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का, सीएमओ प्रणव राय, पुलिस टीम और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। रेस्क्यू टीम ने गौ सेवा आश्रम के विशेष वाहन से मवेशियों को सुरक्षित गौशाला तक पहुंचाया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर आवारा पशुओं की अधिकता के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। शाम ढलते ही सड़कों पर मवेशियों का झुंड निकल आने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता था, जिससे कई बार जानलेवा हादसे भी हो चुके हैं।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने बासेन में गौशाला की स्थापना की है, जहां एक साथ करीब 200 मवेशियों को रखने की व्यवस्था है। यहां चारा-पानी और देखरेख की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। संगठन का उद्देश्य सड़कों को हादसामुक्त बनाना और मवेशियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।





















