सूरजपुर: शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में स्वच्छता सेवा 2025 (स्वच्छता पखवाड़ा) के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य  अंजना के अध्यक्षता में संपन्न हुआ उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन शारीरिक श्रम करने एवं स्वस्थ रहने की बात कही तथा स्वच्छता में सभी की भागीदारी की अपील की, उन्होंने कहा कि हम अपने महाविद्यालय के साथ-साथ अपने घर और जहां हम रहते हैं वहां भी स्वच्छता का ख्याल रखें और साफ सफाई कर स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखने में अपना योगदान दें । कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने स्वच्छता शपथ ली। इसके पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  शालिनी शांता  कुजूर के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवक  एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षाओं  एवं महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की रैपर, कागज, प्लास्टिक, बॉटल, कांच इत्यादि उठाकर कूड़ेदान में जमा करके उसे निस्तारित किया गया। छात्रों ने गार्डन की सफाई की। शारीरिक श्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। महाविद्यालय से इस स्वच्छता अभियान में सभी का सहयोग मिला।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!