रायपुर:  छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का पल आया है। प्रदेश के  प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे BCCI के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और छत्तीसगढ़ से इस पद पर आने वाले पहले व्यक्ति बन चुके हैं। अब इस नई जिम्मेदारी के साथ वे भारतीय क्रिकेट प्रशासन के शीर्ष पदों में से एक संभालेंगे।

ज्वॉइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है, क्योंकि अंडर-19 और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया इसी पद के निर्देशन में होती है। प्रभतेज भाटिया की नियुक्ति से प्रदेश के युवा क्रिकेटरों में उम्मीद की नई किरण जगी है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल होंगे।प्रदेश में उनकी अगुवाई में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इस साल छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ, और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ अब राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर अपनी पहचान बना रहा है।

BCCI की नई टीम में दिल्ली के मिथुन मन्हास को अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, असम के सैकिया को सचिव, रघुराम भट को कोषाध्यक्ष और अरुण धूमल को IPL चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस नई संरचना में भाटिया की उपस्थिति छत्तीसगढ़ के लिए विशेष महत्व रखती है और प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व दिलाती है।क्रिकेट जगत और प्रदेशवासियों में प्रभतेज भाटिया की इस उपलब्धि को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है।

श्री भाटिया की नियुक्ति से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे।

यह उल्लेखनीय है कि उनकी जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!