अंबिकापुर: सरगुजा जिले में आगामी नवरात्रि पर्व के मद्देनजर  विभिन्न होटल और रिसॉर्ट में डांडिया एवं रास गरबा के कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए थाना कोतवाली में आज आयोजकों एवं संचालकों की बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल  के दिशा-निर्देशन में हुई इस बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता और सुरक्षा संबंधी खतरों से निपटना था।बैठक का नेतृत्व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने किया। बैठक में होटल पर्पल ऑर्किड, होटल ग्रैंड वसंत, सिटी इन होटल एवं सरगवा पैलेस रिसॉर्ट के संचालक और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आयोजकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। सबसे पहले साउंड सिस्टम के स्तर को 80 से 120 डेसिबल के बीच रखने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों और आसपास के निवासियों को कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान नशे का उपयोग सख्त वर्जित किया गया। आयोजकों को यह भी निर्देश दिया गया कि आगंतुकों की एल्कोमीटर से जांच की जाए ताकि किसी भी नशे की स्थिति को रोका जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए होटल और रिसॉर्ट के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने तथा गार्ड की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। आयोजकों को यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अश्लीलता, अनुचित व्यवहार या सार्वजनिक अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सभी कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व आवश्यक अनुमति लेना अनिवार्य होगी।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना था। पुलिस अधिकारियों ने आयोजकों को समझाया कि आयोजनों की सफलता सिर्फ भव्यता और धूमधाम पर नहीं बल्कि सुरक्षा और नियम पालन पर भी निर्भर करती है।थाना कोतवाली द्वारा की गई इस बैठक से आयोजकों में सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ी और सभी ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने भी पर्व के दौरान सक्रिय निगरानी और गश्त जारी रखने का भरोसा दिलाया।

इस प्रकार, सरगुजा जिले में नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले डांडिया और रास गरबा कार्यक्रम सुचारु और सुरक्षित तरीके से आयोजित होने की पूरी तैयारी की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!