

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के द्वारा शासन की बंद योजनाओं की बैंक खातों में शेष अव्ययित राशि को 10 अप्रैल 2025 तक राज्य शासन के खाते में जमा करने हेतु निर्देश जारी किया गया था। विभिन्न विभागों से वित्त विभाग को प्राप्त जानकारी से यह संज्ञान में आया है कि बंद योजनाओं की अव्ययित बड़ी राशि बैंक खातों में जमा है। इस राशि का कई वर्षों से उपयोग नहीं होने से अधिकांश बैंक खाते निष्क्रिय हो गये हैं। ऐसी समस्त राशि राज्य की संचित निधि में संबंधित विभागीय प्राप्ति शीर्ष में जमा किया जाना है।
इस संबंध में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में बंद योजनाओं की अवशेष राशि को राज्य की संचित निधि में 30 सितम्बर 2025 तक संबंधित विभागीय प्राप्ति शीर्ष में जमा किया जाना सुनिश्चित करने एवं चालान की छायाप्रति सहित प्रारूप अनुसार जानकारी जिला कोषालय को उपलब्ध कराने को कहा है।






















