राजनांदगांव। जिले के लालबाग क्षेत्र के दीवानभेड़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने बच्चे को गुलैल से मारने की बात पर विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फूलबाई साहू, फूल सिंह साहू और राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम

19 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे तुमडीबोड़ पुलिस चौकी को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत भवन के पास एक युवक की हत्या हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को घनश्याम साहू अचेत अवस्था में मिला। थोड़ी देर के लिए होश आने पर उसने बताया कि फूलसिंग साहू, राहुल यादव और अन्य ने उसके नाती को गुलैल मारने का आरोप लगाते हुए लात-घूंसे, हाथ-मुक्कों और डंडों से बुरी तरह मारपीट की।

गंभीर चोटों की वजह से घनश्याम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतक के अंतिम बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!