रायपुर। बारिश थमने के साथ राजधानी और प्रदेश के कई हिस्सों में उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। इसके बाद वर्षा की गतिविधियों में दोबारा बढ़ोतरी की संभावना है।

शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रायपुर में 9 से 10 बजे के बीच कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इसके बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकलने से गर्मी और उमस बढ़ गई। शाम होते-होते लोग उमस से खासे परेशान दिखे।

पिछले 24 घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हुई। कोरिया जिले के सोनहत में सर्वाधिक 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, पेंड्रा में 4, बिलाईगढ़ में 3 और केल्हारी, पेंड्रा रोड, रामानुजगंज, रघुनाथ नगर, भटगांव, चलगली व चांदो में 1-1 सेमी बारिश दर्ज हुई।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से लेकर बांग्लादेश और मध्य भारत तक द्रोणिका सक्रिय है, जिसके चलते स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

रायपुर शहर में 20 सितंबर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!