

बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा-कोचली एवं चलगली में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए वॉक इन इन्टरव्यू एवं डेमो क्लास 18 सितम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार एवं डेमो क्लास परीक्षण उपरांत प्राप्तांक सूची जारी किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर प्राप्तांक सूची देख सकते हैं।






















