

अम्बिकापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सरगुजा जिला युवा कांग्रेस ने इसे बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पीजी कॉलेज परिसर में अपनी डिग्रियाँ रखकर चाय-समोसा स्टॉल और चक्कल दुकान लगाई तथा शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी न मिलने पर नाराजगी जताई।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा करने में नाकाम रही।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकल झा ने सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर रोक को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई विभागों में भर्तियाँ रद्द कर दी हैं, जिससे लाखों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
इस विरोध कार्यक्रम में हिमांशु जायसवाल, शुभम जायसवाल, प्रीतिका विश्वकर्मा, आयुष गुप्ता, कुश सिन्हा सहित युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















