

बिलासपुर। शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस कार्रवाई तेज कर दी गई है। बीते तीन महीनों में 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चाकू बरामद हुए। इनमें से 276 चाकू ऑनलाइन मंगाए गए थे, जबकि 36 चाकू बाहर से लाकर शहर में डंप किए गए थे।
नवरात्रि पर बढ़ाई गई निगरानी
नवरात्रि पर्व पर भीड़भाड़ और विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। संभावित अड्डेबाजी और बदमाशी वाले इलाकों की मैपिंग कर वहां इफेक्टिव पेट्रोलिंग शुरू की गई है। इस दौरान हर संवेदनशील इलाके में 6-6 बाइक पेट्रोलिंग दल तैनात किए गए हैं, जो गली-कूचों तक निगरानी कर रहे हैं।
पहले भी मिले सकारात्मक नतीजे
गणेश उत्सव और ईद के दौरान इसी तरह के अभियान से अच्छे नतीजे सामने आए थे। अब नवरात्रि के अवसर पर भी पुलिस को उम्मीद है कि इन सख्त कदमों से शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सफलता मिलेगी।






















