बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र में एक मजदूर ने मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के ठेकेदार और उसके पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार मृतक जय गोविंद मानिकपुरी ग्राम सुंदरी का रहने वाला था। उसे ग्राम सुंदरी का ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी राजमिस्त्री का काम कराने ग्राम महोवा झांसी (उ.प्र.) ले गया था। जय गोविंद का करीब एक लाख रुपये मजदूरी का पैसा रामचंद्र के पास बकाया था। पैसा मांगने पर आरोपी ने इंकार कर दिया और उसे डांट-फटकार कर भगा दिया।

30 जुलाई को मृतक अपने भाई की बाइक लेकर लौट रहा था, तभी ग्राम कोंगा में आरोपी रामचंद्र के मजदूरों ने उसे रोककर मोटरसाइकिल छीन ली। इस घटना के बाद जब मृतक ने ठेकेदार के पिता रामशरण मानिकपुरी से मदद मांगी तो उसने भी विवाद किया और अगले दिन जान से मरवा देने की धमकी दी।

आरोप है कि लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से आहत होकर मृतक ने 31 जुलाई की रात से 1 अगस्त की सुबह के बीच अपने घर में प्लास्टिक रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मामले में रामचंद्र मानिकपुरी पिता रामशरण मानिकपुरी (32 वर्ष)और उसके पिता  रामशरण मानिकपुरी पिता स्वर्गीय रामदेव(65 वर्ष) सुंदरी, थाना दुद्धी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 309(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मर्रे, सहायक उप निरीक्षक गोटिया राम मरावी, आरक्षक अमृत सोनवानी और प्रविन्द्र कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!