रायपुर।कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा आज से शुरू हो रही है। जिसे लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को किसी संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है और उनके पास जनहित का मुद्दा नहीं बचा है। इसके साथ ही कहा कि, कांग्रेस लगातार चुनाव में हार से बौखला चुकी है और राहुल गांधी के नेतृत्व को पाक साफ साबित करने जुटी है, लेकिन राहुल गांधी हार से अप्रासंगिक साबित हो चुके हैं।

अजय चंद्राकर ने सचिन पायलट का पदयात्रा में शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि,पायलट की बीजेपी लैंडिंग होते-होते बच गई। बिहार में चुनाव है लेकिन यहां वोटर लिस्ट का मुद्दा क्यों उठा रही है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुद्दे क्यों नहीं उठा पाती। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, वे बीएलओ की प्रक्रिया में भाग लेने से भागते क्यों है?
चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब क्यों नहीं देते। उन्होंंने कहा कि, कांग्रेस केवल हल्ला करने का काम करती है। यह दस्तावजी विषय है, संस्थाएं चोरी नहीं करती राजनीति के स्तर को गिराने का काम कांग्रेस करती है।

चैतन्य बघेल को लेकर दिया बयान

चैतन्य बघेल पर पेश चार्जशीट पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, भूपेश बघेल ने कहा है कि न्यायालय पर भरोसा है लेकिन चैतन्य बघेल का न्यायालयीन मामला सबके सामने है। हर बार एजेंसी को दोष देना पाक साफ करने की कोशिश कांग्रेस करती है। इसी के साथ ही चंद्राकर ने बसंत अग्रवान के नेता, मंत्री की जगह मुझे जनता प्रणाम करेगी वाले मुद्दे पर कहा कि, जो खुद का मूल्यांकन करता है उसे भगवान आगे बढ़ाए। इस आत्मविश्वास के पीछे भी कोई ताकत होगी। आत्मविश्वास के पीछे कोई ना कोई कारण होगा।

NHM कर्मियों को बर्खास्तगी पर कही ये बात

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एनएचएम कर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी मामले में कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस मुद्दे को देख रहे हैं।
कई बिंदुओं पर शासन और NHM कर्मियों के बीच बातचीत चल रही है। केंद्रीय योजना के कर्मी जानते है सरकार की सीमाएं। जहां तक बात जा सकती है उससे ज्यादा बढ़ना नहीं चाहिए।

अपराध के तरीके बदल रहे

अपराध के बढ़ते ग्राफ पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में अपराध तरीके के बदल रहे हैं।अपराधों में समाजशास्त्री अध्ययन जरूरी है।पुलिस के अतिरिक्त नागरिक जिम्मेदारी जरूरी है। अपराध के नए तरीके चिंता का विषय है। इसी के साथ ही उन्होंने घुसपैठियों पर कहा कि, घुसपैठियों के संरक्षक कांग्रेस पार्टी और राजद है। कांग्रेस घुसपैठियों को समर्थन देने का काम करती है। बीजेपी ने कहा है कि, घुसपैठियों देश से खदेड़ा जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!