

बलरामपुर।बलरामपुर में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन पर लगे दुष्कर्म के गंभीर आरोपों ने नया मोड़ ले लिया है। जहां पीड़िता ने उन पर रायपुर पोस्टिंग के दौरान रेप कर अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार धमकाने का आरोप लगाया है, वहीं अफसर ने खुद को ब्लैकमेलिंग का शिकार बताते हुए महिला पर पैसे ऐंठने और साजिश रचने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि वह टिकरापारा में याकूब मेमन के मकान में किराए से रहती थी। इसी दौरान अफसर ने उससे जबरदस्ती संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। पीड़िता का आरोप है कि बलरामपुर में पदस्थ रहने के दौरान भी याकूब मेमन लगातार उसे बुलाते रहे। महिला ने रायपुर पुलिस से शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उसने बलरामपुर पुलिस से भी गुहार लगाई, पर वहां भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अंततः वह सरगुजा आईजी के पास पहुंची।
दूसरी ओर, एसडीओपी याकूब मेमन ने महिला के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने आईजी से लिखित शिकायत में कहा है कि महिला पहले उनके किरायेदार के रूप में रह रही थी। करीब नौ महीने पहले उसने आर्थिक मदद मांगी थी। मानवता के नाते उन्होंने सहायता दी, जिसके बाद महिला ने जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं। याकूब का आरोप है कि महिला ने उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ने के बाद अंतरंग पलों के वीडियो बनाए और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये वसूल किए। इतना ही नहीं, महिला उस मकान को अपने नाम कराने का दबाव भी डाल रही थी।
अफसर ने यह भी बताया कि महिला ने वीडियो कॉल पर अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लेकर उनकी पत्नी को भेजने की धमकी दी। जब उन्होंने मांग पूरी करने से इनकार किया, तो महिला ने झूठा मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी। याकूब मेमन का कहना है कि लगातार दबाव और धमकियों के चलते उन्होंने 12 सितंबर को सरगुजा आईजी को लिखित शिकायत सौंपी।
इस पूरे मामले पर सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि रायपुर की महिला की शिकायत पर महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज कर केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। अब जांच रायपुर पुलिस करेगी।
उल्लेखनीय है कि याकूब मेमन मूल रूप से भिलाई के रहने वाले हैं। वे 1998 में एसआई बने और प्रमोशन पाकर टीआई से एसडीओपी बने। फिलहाल बलरामपुर में दो साल से पदस्थ हैं। शिकायत सामने आने के बाद से वे पिछले तीन-चार दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं।






















