रायपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज सुबह वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुई भीषण बस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि कांकेर और राजनांदगांव जिले के चार श्रद्धालुओं के असमय निधन और छह के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहयोग, घायलों का समुचित इलाज और मृतकों के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जानकारी के अनुसार, अयोध्या से दर्शन कर लौट रही छत्तीसगढ़ की डबल डेकर टूरिस्ट बस सीहीपुर क्रॉसिंग के पास ओवरटेकिंग के दौरान ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कांकेर जिले की आशा भवल, गुलाब, बस चालक दीपक और एक अज्ञात यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के समय बस में कुल 50 यात्री सवार थे।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराए और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। यह हादसा श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या दर्शन यात्रा को एक दुखद मोड़ दे गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!