रायपुर। अंबिकापुर जिले में यूरिया वितरण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने अंबिकापुर स्थित मेसर्स विजय ट्रेडिंग कम्पनी की खुदरा उर्वरक विक्रय अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया है। साथ ही कम्पनी की दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में उर्वरक विक्रय केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने उन किसानों का सत्यापन कराया जिन्होंने 40 बोरी से अधिक यूरिया की खरीदी की थी। सत्यापन के दौरान कई अनियमितताएँ उजागर हुईं।

उर्वरक निरीक्षक सोहन लाल भगत और उनकी टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि विजय ट्रेडिंग कम्पनी ने उर्वरक (नियंत्रण) आदेश का उल्लंघन किया है। किसानों के बयान और निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उपसंचालक कृषि पिताम्बर सिंह दीवान ने कम्पनी की खुदरा विक्रय अनुज्ञप्ति को आगामी आदेश तक निलंबित करने का आदेश जारी किया।

कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो, उर्वरक निरीक्षक श्वेता पटेल और अजय बड़ा भी मौजूद रहे। इसके अलावा, उपलब्ध समस्त उर्वरकों पर तत्काल विक्रय प्रतिबंध लगाकर जब्ती की कार्यवाही की गई।

इस घटना से साफ है कि प्रशासन अब कृषि संसाधनों की उपलब्धता और किसानों के हितों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगा। अंबिकापुर में यूरिया वितरण अनियमितता का यह मामला पूरे प्रदेश के विक्रेताओं के लिए सख्त चेतावनी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!