रायगढ़: कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार गांव में पिछले महीने नाले में मिली इका राम यादव की लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस इसे महज हादसा मान रही है, लेकिन परिजनों के गंभीर आरोपों ने इसे सुनियोजित हत्या का मामला करार दिया है। यह रहस्यमयी घटना अब सवालों के घेरे में है। 

पोड़ी उपरोड़ा निवासी इका राम यादव जो पेशे से राज मिस्त्री था, 19 अगस्त को अपनी ससुराल तानाखार आया था। अगले दिन शाम को वह शौच के लिए घर से निकला और फिर गायब हो गया। कुछ दिनों बाद उसकी लाश नाले में संदिग्ध हालत में मिली। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने इसे चट्टान से फिसलकर सिर में गहरी चोट से हुई मौत माना था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए, जिसने पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े कर दिए।  मृतक के पिता ने गहरे दुख और आक्रोश के साथ कहा, “मेरे बेटे की हत्या की गई है। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है।” मृतक की बहन ने भी सिसकते हुए बताया, “हमारे भाई को बेरहमी से मारा गया और लाश को नाले में फेंका गया। हम इंसाफ मांगते हैं।” पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और सबूतों को FSL जांच के लिए भेजा गया है। कटघोरा पुलिस की तफ्तीश अब इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि यह वाकई हादसा था या परिजनों के आरोपों के मुताबिक एक सनसनीखेज हत्या। जांच के नतीजे जल्द ही सच का पर्दाफाश करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!