गरियाबंद।  गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने 10 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली मनोज उर्फ़ भास्कर और उड़ीसा स्टेट कमेटी मेम्बर SZCM प्रमोद उर्फ पाण्डु भी शामिल है। इस मुठभेड़ में 4 महिला नक्सली और 6 पुरुष नक्सली शामिल थे। वहीं इस सफल ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने 1500 फीट ऊंची पहाड़ी पर बजरंग बली के जयकारे लगाए और जीत का जश्न मनाया। गरियाबंद में बड़े और छोटे अधिकारी भी एक दूसरे से हाथ मिलकर बधाई दी।इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा प्रहार किया है और लाल आतंक पर बड़ी जीत हासिल की है।

 वहीं पिछले 48 घंटे पहले लॉन्च हुआ नक्सल ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी और महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लगी है। गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मटाल की पहाड़ी में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिस पर E-30, CRPF, STF, की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि, E-30 के जवानों ने उन्हें वादा किया था कि, शस्त्र पूजन से पहले रक्त पूजन करेंगे और उन्होंने कर दिखाया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!