

सारंगढ़ : जिले के धारासीव स्कूल में 11 सितंबर को नन्हें बच्चों के सामने दो शिक्षकों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। शिक्षक मनोज कश्यप और विनीत दुबे के बीच बच्चों को पढ़ाने के तरीके को लेकर विवाद बढ़ा और यह हाथापाई में बदल गया। घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे अभिभावकों में आक्रोश फैल गया।
अधिकारियों ने किया निलंबन और नोटिस जारी
इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक विनीत दुबे को निलंबित कर दिया। वहीं, मनोज कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही स्कूल समय का पालन नहीं करने पर शिक्षक मानेश पांडे और देवव्रत भीष्म को भी नोटिस जारी किया गया। कुल तीन शिक्षकों पर कार्रवाई होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया।
बालोद में बिजली कर्मचारियों पर ग्रामीणों का हमला
बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में ग्राम कांदूल में बिजली न आने पर आक्रोशित 17 से अधिक ग्रामीणों ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से मारपीट की और उन्हें धमकाया। इस दौरान ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों में तोड़फोड़ भी की गई। अधिकारियों ने सभी 17 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
विशेषज्ञ और प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस प्रकार की घटनाएं न केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं। प्रशासन ने निलंबन और नोटिस जैसे कड़े कदम उठाकर संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






















