बलरामपुर। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का आगाज 12 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत जिगड़ी से किया गया।कला जत्था के माध्यम से फाउंडेशन नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, यातायात नियमों का पालन, पहाड़ी कोरवा उत्थान, गौवंश संरक्षण और साइबर ठगी से बचाव जैसे मुद्दों पर संदेश दे रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने और अश्लील रील व अश्लील कार्यक्रमों पर रोकथाम को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।यह जागरूकता अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जाएगा। गाँव, शहर और हाट-बाजारों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जनजागरण कार्यक्रमों के जरिए आम जनता तक संदेश पहुँचाया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!