

गरियाबंद। फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं ने शनिवार को फिंगेश्वर महासमुंद मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। छात्राओं की मांग है कि उनकी कन्या शाला को ठाकुर दलजंगन हाई स्कूल में किए गए मर्ज आदेश को निरस्त किया जाए।छात्राओं का कहना है कि वे बॉयज स्कूल में पढ़ाई करने नहीं जाना चाहतीं। तीन माह बीत जाने के बाद भी वे लगातार विरोध जता रही हैं। छात्राओं ने स्पष्ट किया कि कन्या शाला की पढ़ाई केवल कन्या शाला में ही होनी चाहिए, ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण में शिक्षा मिल सके।






















