

बिलासपुर। शहर के बिलासपुर फैमिली कोर्ट मारपीट का केंद्र बन गया जब तलाक केस की सुनवाई के दौरान दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। घटना में प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी और दूसरी बटालियन के सिपाही संजय जोशी शामिल थे। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अदालत परिसर से लेकर थाने तक हंगामा मच गया।
जानकारी के अनुसार, संजय जोशी अपनी पत्नी से तलाक की कार्यवाही कर रहे हैं। आरोप है कि अरुण कमलवंशी का संजय की पत्नी से अवैध संबंध रहा है। इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। आज प्रकरण की सुनवाई के लिए दोनों पक्ष कुटुंब न्यायालय पहुंचे थे।
अदालत परिसर से बाहर निकलते समय अरुण और संजय आमने-सामने आ गए। देखते ही दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद हाथापाई में बदल गया। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया, जिससे फैमिली कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
हंगामे के बाद मामला शांत नहीं हुआ। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और वहां भी एक-दूसरे से भिड़ गए। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और दोनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फैमिली कोर्ट और थाने में हुए हंगामे के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही है।






















