सूरजपुर।डीआईजी व एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर ने स्थाई वारंटों को तामीली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। जिले की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ अदालत ने स्थाई वारंट जारी किए थे और उन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया। स्थाई वारंट तामीली से न्याय प्रणाली के कार्यो को मजबूती मिलती है और पीड़ितों को जल्द न्याय की राह आसान होती है।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवानों के द्वारा 96 स्थाई वारंटियों को धर दबोचा है। इसके लिए थाना-चौकी प्रभारियों को स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में रूचि लेने के कड़े शब्दों में निर्देश दिए थे।

12 सितम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्थाई वारंट तामीली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एसआई शिवब्रत तिर्की थाना ओड़गी, अमरेश सिंह थाना ओड़गी, मनोज पोर्ते थाना रामानुजनगर, क्षेत्रपाल सिंह थाना रामानुजनगर, रंजीत सोनवानी थाना प्रेमनगर, महिला प्रधान आरक्षक अरूणा बिसेन थाना भटगांव, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव थाना सूरजपुर, आरक्षक उमेश राजवाड़े, कुंदन सिंह थाना विश्रामपुर, अमलेश्वर कुमार थाना रामानुजनगर व दीपक यादव थाना रामानुजनगर को प्रशिस्त पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!