कोरबा: जिले के कटघोरा वनमंडल में हथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। बीती रात डिवीजन के केंदई वन परिक्षेत्र में मौजूद हाथियों के दल ने रेंज के मोरगा सर्किल अंतर्गत गयामाड़ा गांव में उत्पात मचाते हुए अमृतलाल मंझवार नामक एक ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। इतना ही नहीं खेतों में पहुंचकर वहां ग्रामीणों द्वारा तैयार धान की फसल को भी तहस-नहस कर दिया। हाथियों के उत्पात से जहां अमृतलाल का परिवार बेघर हो गया वहीं अन्य ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है।

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान में 45 हाथियों का दल केंदई रेंज में तीन स्थानों का विचरण कर रहा है। इनमें से 12 हाथियों का दल बीती रात मोरगा सर्किल के गयामाड़ा गांव में पहुंच गया और जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने जिस समय यहां ग्रामीण के घर को निशाना बनाया उस समय ग्रामीण व उसका परिवार सो रहा था।हाथियों की आहट सुनकर वे जागे और किसी तरह एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। हाथियों का दल काफी देर तक यहां मंडराता रहा, फिर जब वन विभाग को सूचना दी गई तो उसकी टीम मौके पर पहुंची और मंडरा रहे हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की। खदेड़े जाने पर हाथियों का दल जंगल का रूख किया तब ग्रामीण व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। इस बीच हाथियों का दल उड़ानबहरा जंगल में लगातार दूसरे दिन डेरा डाला हुआ है। इस दल में नन्हें शावक के होने के कारण हाथियों ने कोई उत्पात नहीं मचाया है और उसकी सुरक्षा के लिए जंगल में ही बने रहे। ज्ञात रहे बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने तथा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण काफी भयभीत है।हाथियों का दल कभी खेतों में पहुंचकर वहां लगे फसल को उजाड़ दे रहा है तो कभी बस्ती में पहुंचकर घरों को निशाना बना रहा है जिससे क्षेत्रवासी हलाकान हैं। उनके द्वारा जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही है लेकिन न तो वन विभाग खास राहत दे पा रहा है और न ही जिला प्रशासन। फलस्वरूप ग्रामीण हाथियों की मार झेलने को मजबूर हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!