बलरामपुर। नशा मुक्ति पखवाड़ा अभियान के तहत चल रही कार्रवाई में थाना बसंतपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी में शामिल दो और आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार मामला अपराध क्रमांक 107/2025, धारा 15 (सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित है। पुलिस ने बताया कि दिनांक 07 जून 2025 को उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर आरटीओ बैरियर धनवार के पास खड़ी संदिग्ध ट्रक (क्रमांक आरजे 19 जी 7447) से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया था। इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों – वाहन स्वामी राजू सिंह, ड्राइवर दीपाराम और आरोपी उत्तम राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में झारखंड के खूंटी निवासी मिथुन मुण्डा (23 वर्ष) पिता सुना मुण्डा और राज मुण्डा पिता जगरनाथ मुण्डा (25 वर्ष) का नाम सामने आया। दोनों को पुलिस ने 11 सितंबर 2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक 291 ताराचंद तथा साइबर सेल बलरामपुर के आरक्षक सुखलाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!