

जशपुर। जादुई कलश के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जशपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने “आर.पी. ग्रुप” नाम की फर्जी कंपनी बनाकर ग्रामीणों से सदस्यता शुल्क और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दावा किया था कि कोरबा जिले के मंडवारानी क्षेत्र में एक जादुई कलश मिला है, जिसे विदेश में बेचा जाएगा और उससे होने वाला मुनाफा कंपनी से जुड़े सदस्यों में बांटा जाएगा। इस झांसे में आकर हजारों ग्रामीणों ने 25 हजार से 70 हजार तक की रकम कंपनी में जमा कराई।पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर थाना पत्थलगांव में वर्ष 2021 से 2024 के बीच ठगी का मामला दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक करीब 1 करोड़ 94 लाख रुपये की ठगी की है, जिसकी राशि और भी बढ़ने की संभावना है।गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद कुमार दिव्य (कोरबा), तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य (कोरबा), प्रकाश चंद धृतलहरे (जशपुर) और उपेन्द्र कुमार सारथी (सरगुजा) शामिल हैं। वहीं महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर समेत दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से आवश्यक दस्तावेज, एक कार और मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू, आरक्षक आशीषन टोप्पो, तुलसी रात्रे, कमलेश्वर वर्मा और आलोक मिंज की सराहनीय भूमिका रही।





















