

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों वोट चोरी विवाद को लेकर सियासत गरमा गई है। बिहार और अन्य राज्यों में उठे इस मुद्दे ने अब प्रदेश की राजनीति को भी अपनी चपेट में ले लिया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर की जरूरत है, ताकि वोटर लिस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों की सच्चाई सामने आ सके।
विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विरोधाभासी बयान नहीं देना चाहिए। एक ओर वह वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर एसआईआर पर सवाल उठाते हैं। शर्मा का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव और पारदर्शिता के लिए छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर जरूरी है।
इसी बीच, नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ी बड़ी खबर भी सामने आई है। उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि गरियाबंद के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से सीसी मेंबर बालकृष्णन उर्फ मनोज, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था, ढेर कर दिया गया। इसके साथ ही 25 लाख का इनामी नक्सली प्रमोद उर्फ पांडा भी मुठभेड़ में मारा गया।
शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका है और प्रदेश में सक्रिय सीसी मेंबरों की संख्या लगातार घट रही है। उन्होंने सुरक्षा बलों की बहादुरी की सराहना की और विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की चुनौती से पूरी तरह मुक्त होगा।






















