बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। स्थानीय अधिकारियों और सुरक्षाबलों की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं, मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है।

सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रूककर गोलीबारी जारी है। स्थिति को देखते हुए DRG (डिस्ट्रीक्ट रेज़र्व गार्ड) के जवानों ने इलाके में नक्सलियों की पूरी टीम को घेर लिया है। जवानों की रणनीति के तहत नक्सलियों के पास आने का कोई मौका नहीं दिया जा रहा।

मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद नक्सलियों को पूरी तरह से निष्क्रिय करना और इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करना है। वहीं स्थानीय लोगों को भी सलाह दी गई है कि वे घटनास्थल से दूर रहें और सुरक्षाबलों के निर्देशों का पालन करें।

बीजापुर मुठभेड़ इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा बलों की सक्रियता को दिखाने वाला एक महत्वपूर्ण अभियान माना जा रहा है। अभी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आने वाले कुछ घंटों में स्थिति साफ होने की उम्मीद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!