अंबिकापुर/लुंड्रा।सरगुजा लुंड्रा के पूर्व विधायक भोला सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए और एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी ग्रामीण महिलाएं, पुरूष नगर में रैली निकालकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

आदिवासी ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पूर्व विधायक भोला सिंह द्वारा ग्राम दूंदू की भूमि को हड़पने के प्रयास में ग्रामीणों के ऊपर किए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने और पूर्व विधायक भोला सिंह को दंडित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धौरपुर में विशाल रैली निकाली। ग्राम छेरमुंडा में आदिवासी बेटी के साथ किए गए मारपीट कांड में अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तारी कर अपराधियों को दंडित करने, धारा 170 ख के तहत आदिवासियों की हड़पी गई भूमि वापसी की मांग की। परसा केते आदिवासियों की भूमि हड़पना बंद करने हसदेव जंगल के पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगाने, परसा केते जंगल बचाओ आंदोलन के दौरान आदिवासियों, ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे वापस लेने,जैसी मांगों को लेकर विशाल जुलूस एवं रैली का आयोजन आदिवासी एकता महासभा द्वारा किया गया। रैली सरईडीह चौक से धौरपुर के मुख्य मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय मैदान में जाकर आमसभा की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!