गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला पंचायत के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयक सामान्य, क्षेत्रीय समन्वयक अनुसूचित जनजाति एवं लेखा सह एमआईएस सहायक सामान्य के एक-एक पदों पर संविदा भर्ती हेतु चयन सूची जिले की वेबसाइट gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के मैरिट अंक एवं दस्तावेज सत्यापन, कौशल परीक्षा-साक्षात्कार में अर्जित अंकों के आधार पर अंतिम प्रावीण्य सूची, चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट पर किया गया है। साथ ही जिला पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया हैं। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन करें। किसी भी आवेदक को डाक या किसी भी अन्य माध्यम से सूचना नहीं दी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!