रायपुर। नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ी पर्यटक की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और पर्यटकों को सकुशल वापस लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

सीएम साय ने इस मामले पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, “मुझे जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के कुछ पर्यटक इस समय नेपाल में फंसे हैं। उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मैंने अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी सकुशल वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।”

नेपाल में फिलहाल तनावपूर्ण हालात हैं। युवाओं में सोशल मीडिया बैन को लेकर भारी आक्रोश फैल गया है, जिसने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कि पीएम और राष्ट्रपति तक को निशाना बनाया है, जिससे देशभर में अशांति फैली है। ऐसे में नेपाल में फंसे पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित निकालना चुनौतीपूर्ण बन गया है।

मुख्यमंत्री ने इस कठिन समय में सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता जताई और कहा कि उनकी प्राथमिकता हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर संभव प्रयास करें ताकि पर्यटक सुरक्षित रूप से वापस छत्तीसगढ़ लौट सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!