रायपुर | कोतवाली थाना क्षेत्र और बिलासपुर में दो अलग-अलग ज्वेलरी शॉप में ज्वेलरी ठगी की घटना सामने आई है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रहने वाले मां-बेटा सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो और इशांत उर्फ अनुज वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने नकली सोना थमा कर असली सोने के जेवर ठगी के तरीके से ले लिए।

घटना के अनुसार, मंगलवार को दोनों जालसाज कारोबारी के पास ब्रेसलेट मरम्मत कराने आए। कारीगर ने ब्रेसलेट ठीक न होने की बात कही, इसके बाद महिला और युवक ने कारोबारी से ब्रेसलेट के बदले ढाई लाख रुपए कीमत की सोने की चेन और नकदी लेकर चले गए। जांच में ब्रेसलेट के ऊपरी परत में सोना था, लेकिन अंदर अन्य धातु पाई गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बिलासपुर के एक और कारोबारी से ठगी करने की बात भी कबूल की। दोनों के खिलाफ सदरबाजार स्थित धाड़ीवाल ज्वेलर्स के संचालक शालीभद्र धाड़ीवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी।

सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच के आधार पर पुलिस ने मां-बेटा जालसाजों को पहचान कर गिरफ्तार किया। अधिकारीयों ने कहा कि अब और मामलों की जांच की जा रही है और अन्य सहयोगियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!