

बलरामपुर/राजपुर।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) की एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को लेकर राजपुर महामाया मंदिर परिसर में अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर 2025 को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
संघ की मांगों को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में चेतावनी दी गई कि अगर सरकार ने समय रहते मांगें नहीं मानीं, तो आने वाले नवंबर माह से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह देव, विभाग प्रमुख प्रत्युश केशरी, जिला अध्यक्ष प्रियंका मानिकपुरी, जिला महामंत्री मीरा जैसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर पुष्पा भगत, कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष सरस्वती देवी, उत्तर रविशंकरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, तथा सभी सेक्टर अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की समस्याओं को लेकर अब आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। जब तक शासन स्तर से सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।






















