

अम्बिकापुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने आज दो अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोकसेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पहला मामला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज का है, जहाँ ग्राम पंडरी के पटवारी मोहन राम को 13,000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने धर दबोचा। शिकायतकर्ता प्रियांशु दुबे ने बताया था कि उनके पैतृक भूमि के खसरा-नक्शा बंटवारा और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला जिला सूरजपुर से सामने आया है। यहाँ भू-राजस्व कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ अनुरेखक (भू-अभिलेख) प्रमोद नारायण यादव को 6,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। शिकायतकर्ता सौरभ सिंह आडिल ने बताया था कि पारिवारिक बंटवारे के लिए चौहद्दी नक्शा निकालने के एवज में आरोपी ने 10,000 रुपये की मांग की थी। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 1,400 रुपये अग्रिम लेकर बाकी रकम तय की थी। आज ट्रैप कार्रवाई में शेष रकम लेते ही एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।






















